शैक्षणिक सत्र 2024-25 से एनईपी 2020 के तहत पाठ्यक्रमों को लागू किया जाएगाः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया बारे कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से एनईपी 2020 के तहत पाठ्यक्रमों को लागू किया जाएगा। विवि ने इस संबंध में बुनियादी तैयारी कर ली है। कुलपति ने प्रवेश प्रक्रिया को स्टूडेंट फ्रेंडली बनाने, पारदर्शिता पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने तथा मेरिट पर प्रवेश देने की बात कही।
प्रवेश समिति की बैठक में विवि प्रवेश विवरणिका 2024-25, आगामी सत्र में पाठ्यक्रमों में उपलब्ध सीटों, सीट मैट्रिक्स, प्रवेश अर्हता आदि बारे मंथन हुआ। विवि में अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के प्रवेश बारे अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर भी इस बैठक में चर्चा हुई। इस बैठक में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए. एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तनेजा समेत एमडीयू प्रवेश समिति के सदस्य शामिल हुए।