दोआबा कॉलेज में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित

दोआबा कॉलेज में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प में स्वस्थय विभाग की टीम सटॉफ को वैक्सीन लगाते हुए।

जालन्धर: दोआबा कॉलेज में जिला प्रशासन व स्वास्थय विभाग के सहयोग से फ्री कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज की तरफ से 18 वर्ष से उपर आयुवर्ग के स्टॉफ, विद्यार्थी और उनके अभिभावकों को कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़  जालन्धर प्रशासन के स्वास्थय विभाग से आई टीम के द्वारा लगाई गई। जिला स्वस्थय टीम का स्वागत प्रिं डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. मनजिंदर सूद व प्रो. रंजीत सिंह- नोडल ऑफिसर व प्राध्यापकों ने किया। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कोविड महामारी में जालन्धर के डिप्टी कमीश्नर घनश्याम थौरी के नेतृत्व में वैक्सीनेशन कैम्प बहुत ही सफलतापूर्वक लगाए जा रहें हैं जिसके कारण पूरे पंजाब में वैक्सीनेशन करने वाले अव्वल जिलों में जालन्धर भी शामिल है और वह घनश्याम थौरी जी को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद करते हैं।  डा. भंडारी ने कहा कि कॉलेज भविष्य में भी ऐसे समाजिक हित के कार्य जिला प्रशासन के साथ मिलकर करता रहेगा।