नुक्कड़ नाटक द्वारा किया नशे के प्रति जागरूक

नुक्कड़ नाटक द्वारा किया नशे के प्रति जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज के एंटी ड्रग जागरूकता सेल, रेड रिबन क्लब और एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में “ड्रग्स और उसके दुष्प्रभाव” विषय पर एक स्किट /नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने कहा कि नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है और इसके प्रति जागरूकता फैलाना जरूरी है।

एंटी ड्रग जागरूकता सेल की संयोजिका डॉ रजनी कुमारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से बचने और नशे के खतरनाक परिणामों के प्रति जागरूक करना था। प्रतिभागियों ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान को दर्शाने वाली नाट्य प्रस्तुति दी।

इस प्रतियोगिता में गगन, कोमल, कशिश, जसप्रीत, अंजलि, ईशा, राजीव व कर्ण की टीम प्रथम, मयंक, स्नेहा, सतीश व यश की टीम दूसरे स्थान पर रही। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ अंजू देसवाल, डॉ सुमित कुमारी दहिया व डॉ हर्षिता ने निभाई। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।