अंगदान के प्रति जागरूक किया

अंगदान के प्रति जागरूक किया

गोहाना, गिरीश सैनी। अंगदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर विमेन में सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निदेशक डॉ. जे सी दुरेजा के दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं आमजन को अंगदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।

सामुदायिक चिकित्सा विभाग की प्रोफेसर डॉ. बबीता रानी ने अंगदान से जुड़े मिथकों को दूर करते हुए प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा कर रहे लोगों के जीवन पर पड़ने वाले व्यापक प्रभाव से अवगत कराया। डॉ. संजीत सिंह ने भारत में अंगदान के आंकड़ों की जानकारी दी। कार्यवाहक निदेशक डॉ. सुरेंद्र ने उपस्थित जन को अंगदान की शपथ दिलाई। इस दौरान डीन डॉ. स्वर्ण कौर, एमएस डॉ. धीरज परिहार, अंगदान के नोडल अधिकारी डॉ. देवेन्द्र, डॉ. विजय, डॉ. अलका, डॉ. गायत्री सहित फैकल्टी सदस्य, सीनियर रेजिडेंट्स, पीजी छात्र, एमबीबीएस छात्र व कर्मचारी शामिल रहे। इस कड़ी में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोहाना में भी जन जागरूकता अभियान चला कर स्कूली विद्यार्थियों व शिक्षकों को अंगदान के प्रति जागरूक किया गया।