सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में एक दिवसीय सड़क सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी और प्रवीण शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता थीम के तहत स्वयंसेवकों ने गांव बहु अकबरपुर में जागरूकता रैली निकाली और लोगों को हेलमेट पहनने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया व शपथ भी दिलाई। स्वयंसेवकों ने गांव के बाबा जीवन दास अखाड़ा की सफाई की और पौधारोपण भी किया।

विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते पोस्टर-स्लोगन बनाए। निबंध लेखन में आकाश और अरुण ने बाजी मारी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान गांव की सरपंच प्रवीण देवी, पंच सत्यवान नंबरदार, विजय, ईश्वन्त, वेदवती सहित अन्य मौजूद रहे।