फिट इंडिया मूवमेंट द्वारा कर रहे फिटनेस के प्रति जागरूक
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। यू.जी.सी. के दिशानिर्देशों के तहत भगत फूल सिंह महिला विवि में शारीरिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से फिट इंडिया मूवमेंट का छठा संस्करण आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजिका एवं विभागाध्यक्षा डॉ सुमन दलाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य फिटनेस गतिविधियों की श्रृंखला के माध्यम से विभिन्न हितधारकों के बीच फिटनेस जागरूकता को बढ़ावा देना है।
नोडल अधिकारी डॉ बबीता ने बताया कि 6 दिसंबर तक जारी रहने वाले इस कार्यक्रम के दौरान स्पून रेस, थ्री लेग रेस, रस्साकशी, पिट्ठू, फिटनेस का महत्व विषय पर वाद-विवाद व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, फिटनेस मूल्यांकन, योग/ध्यान आदि गतिविधियां कराई जा रही है। इसके अलावा प्रतिभागियों को फिटनेस शपथ भी दिलाई जाएगी। इस दौरान खेल प्रभारी डॉ संजीत मलिक, डॉ शीला मलिक, डॉ मुकेश धनखड़, डॉ मनदीप सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद रही।