दोआबा कालेज में क्रिएटिव राईटिंग स्किल डिवैल्पमैंट कोर्स आयोजित
जालन्धर, 15 नवम्बर, 2024: दोआबा कालेज के डीसीजे पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट सैंटर द्वारा एम.ए. इंग्लिश समैस्टर-1 के विद्यार्थियों के लिए क्रिएटिव राईटिंग शॉर्ट टर्म स्किल डिवैल्पमैंट एड ऑन कोर्स का आयोजन किया गया ।
प्रो. संदीप चाहल-कोर्डिनेटर ने एम.ए. इंग्लिश के विद्यार्थियों को क्रिएटिव राईटिंग के विभिन्न मॉडूल्स के अन्तर्गत स्टोरी राईटिंग, प्लॉट राईटिंग- शुरुआत मध्यंतर एवं अंत स्टोरी राईटिंग, पात्र-चरित्रण, ट्रैजेडी, कॉमेडी, लेख-लेखन, कविता रचना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
प्रो. राहुल भारद्वाज ने विद्यार्थियों को काव्य लेखन के अन्तर्गत छन्द, कविता के विभिन्न मीटर, कविता की तुकबन्धी एवं कविता की विभिन्न किस्मों के बारे में बताया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने डीसीजे पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट सैंटर को लिटरेचर के विद्यार्थियों के लिये स्किल डिवैल्पमैंट कोर्स करवाने के लिये बधाई दी ।