क्रिएटिव राइटिंग टैस्ट आयोजित
जालन्धर, 31 मार्च, 2022: दोआबा कालेज की कालेज मैगज़ीन दोआब के विभिन्न सैक्शनों के लिए स्टूडैंट एडिटर के लिए चयन हेतू क्रिएटिव राइटिंग टैस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन दोआब मैगजीन के चीफ एडिटर प्रो. राजीव आनंद, विभिन्न सैक्शनस के टीचर्स एडीटरस व विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा प्रदीप भंडारी ने कहा कि क्रिएटिव राइटिंग टेस्ट विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने का सही मंच प्रदान करता है जिसमें कि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट एडीटर की जिम्मेदारी की भूमिका को बखूबी समझ सकते हैं। इस मौके पर विभिन्न कक्षायों के तकरीबन 88 विद्यार्थियों ने मैगजीन के विभिन्न सैक्शनस के लिए दिए गए टॉपिक्स पर अपने विचार लिखित रूप से प्रगट किए।