क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, फाइनल मुकाबला 24 मार्च को

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय रेडबॉल क्रिकेट मैदान में पिज़्ज़ा विंग्स द्वारा प्रायोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को हुआ। पिज़्ज़ा विंग्स के एमडी आदित्य ढांडा ने बताया कि युवाओं में खेल के प्रति रुझान को बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को ग्यारह लाख तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को पांच लाख रुपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 23 मार्च को तथा फाइनल मुकाबला 24 मार्च को होगा। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक नामी खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।