मतदाता जागरूकता गतिविधि के तहत क्रिकेट मैच आयोजित।

डीसी-11 व मीडिया-11 के बीच 20-20 क्रिकेट मैच में डीसी-11 ने 23 रनों से जीती ट्रॉफी।

मतदाता जागरूकता गतिविधि के तहत क्रिकेट मैच आयोजित।

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करवाने के उद्देश्य से निरंतर स्वीप अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में स्थानीय झज्जर रोड स्थित रेड बॉल क्रिकेट स्टेडियम में डीसी-11 व मीडिया-11 के बीच 20-20 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच में डीसी-11 की टीम 23 रनों से विजयी रही। अंपायर का दायित्व पत्रकार देवेंद्र शर्मा ने निभाया। कमेंट्री पत्रकार दीपक भारद्वाज, मेनपाल मुदगिल, संजय टीटी व डीआई पवन कुमार ने की।

 

डीसी-11 टीम का नेतृत्व जहां उपायुक्त अजय कुमार ने किया, वहीं मीडिया-11 टीम के कप्तान पत्रकार अनिल शर्मा रहे। दोनों कप्तानों के बीच टॉस के बाद डीसी-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीसी-11 की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन बनाए। डीसी-11 की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में नगराधीश अंकित कुमार व विजय सिंह मलिक मैदान में आए। डीसी अजय कुमार ने 10 गेंद पर 2 रन बनाए तथा कुशलता पूर्वक टीम का नेतृत्व किया। वे पत्रकार दिनेश की गेंद पर बोल्ड आउट हुए। विजय सिंह मलिक ने 29 गेंद पर 7 चौकों की सहायता से 38 रनों का योगदान दिया। इसी प्रकार खर्च पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार तिवारी ने 17 गेंदों पर 5 रन बनाए और वह अक्षय की गेंद पर बोल्ड हो गए। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने एक शानदार पारी खेलते हुए 18 गेंदों पर एक छक्के व 3 चौकों की सहायता से 28 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।


नगराधीश अंकित कुमार खाता खोले बिना ही मयूर की गेंद पर बोल्ड हो गए। सामान्य पर्यवेक्षक जाफर मलिक दो गेंदों पर एक रन बनाकर अक्षय की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं सामान्य पर्यवेक्षक विनोद पी. कावले 21 गेंदों पर एक चौके की सहायता से बिना आउट हुए 9 रन बनाकर रिटायर हुए। इसी प्रकार पुलिस पर्यवेक्षक आईपीएस प्रियंका मिश्रा ने 15 गेंदों पर बिना आउट हुए 6 रन बनाए। ओपी गोदारा ने 4 गेंदों पर एक चौके की सहायता से 6 रन बनाए और गेंदबाज मयूर की बॉल पर आउट हो गए। कोच शक्ति रोज ने 4 गेंदों पर एक चौके की सहायता से बिना आउट हुए 7 रन बनाए।
मीडिया-11 की ओर से मयूर व अक्षय ने दो-दो विकेट लिए। इसी प्रकार से दिनेश व हर्शु ने एक-एक विकेट लिया। मीडिया-11 की ओर से जोगेंद्र ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 34 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 35 रन बनाए। नवीन मलिक ने 19 गेंदों पर एक चौका व एक छक्का की मदद से 20 रन बनाए। मयूर ने 21 गेंदों पर 19 रन बनाए। परमिंदर ने 3 गेंदों पर 2 रन, दिनेश ने 4 गेंदों पर एक रन, अमित ने 3 गेंदों पर 2 रन तथा रवि ने बिना आउट हुए एक गेंद पर एक रन बनाया। अक्षय ने 5 गेंदों पर एक चौके की मदद से 5 रन बनाए। दिनेश, हितेश व जिग्गी खाता नहीं खोल सके। इस प्रकार मीडिया-11 की टीम 10 विकेट पर मात्र 98 रन ही बना पाई। डीसी-11 की ओर से महेंद्र पाल (एचसीएस) और अमित ने 4-4, ओपी गोदारा ने एक विकेट लिया तथा एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।


सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का खिताब विजय सिंह मलिक, मैन ऑफ द मैच महेंद्रपाल, सर्वश्रेष्ठ फील्डर जितेंद्र कुमार तिवारी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अमित कुंडू, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जोगेंद्र, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रियंका मिश्रा, सर्वश्रेष्ठ अंपायर देवेंद्र शर्मा, सर्वश्रेष्ठ कमेंटेटर दीपक भारद्वाज, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर एवं सर्वश्रेष्ठ रन आउट करने का खिताब पावन ग्रेवाल को दिया गया। मीडिया-11 की टीम को रनर अप की ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि डीसी-11 को विजेता टीम की ट्रॉफी दी गई।


लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्यः डीसी अजय कुमार
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्वीप अभियान के तहत शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। प्रशासन द्वारा महिलाओं द्वारा युवाओं द्वारा संचालित किए जाने वाले मतदान केंद्र चिन्हित किए गए है। इन मॉडल मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला प्रशासन हरियाणा विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए कृतसंकल्प है।


विधानसभा चुनाव के लिए जिला में नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक प्रियंका मिश्रा ने विशेषकर महिलाओं का आह्वान किया कि वे 5 अक्तूबर को अपनी पसंद के उम्मीदवार को मतदान करने के लिए घर से अवश्य निकले। उन्होंने कहा कि महिलाएं 5 अक्तूबर को सभी काम छोडक़र सबसे पहले मतदान करें। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। महिलाएं क्रिकेट के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है।


चुनाव खर्च पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार तिवारी ने सभी मतदाताओं का आह्वान किया कि वे विधानसभा चुनाव में बढ़-चढक़र मतदान करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं ने विश्वपटल पर अपनी प्रतिभा के दम पर एक विशेष पहचान बनाई है।