क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्शन प्रतियोगिता आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। फॉरेंसिक दिवस के उपलक्ष्य में एमडीयू के फॉरेंसिक साइंस विभाग में -क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्शन विषय पर विभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
फॉरेंसिक साइंस विभागाध्यक्षा डॉ. नीलकमल ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को फॉरेंसिक दिवस की महत्ता से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम भावी फॉरेंसिक जांचकर्ताओं के तौर पर विद्यार्थियों को उनकी क्षमताओं और समाज में उनकी आवश्यकताओं को समझने के लिए प्रेरित करते हैं। डॉ. नीलकमल तथा डॉ. सपना शर्मा ने विद्यार्थियों को गाइडलाइन के अनुसार क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्शन को समझने और करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक का दायित्व डॉ. ऋतु यादव व डॉ. मुकेश तंवर ने निभाया। प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया। टीम ए ने शोधार्थी पारूल, टीम बी ने शोधार्थी अरुण, टीम सी ने शोधार्थी निशा वर्मा, टीम डी ने रवि तंवर तथा टीम ई ने शोधार्थी दीक्षा ठाकुर के नेतृत्व में में क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्शन किया। टीम ए ने प्रथम, टीम सी ने दूसरा व टीम सी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ. नीलकमल ने विजेता टीमों को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।