वार्ड 8 की पंचायती उम्मीदवार अंजू सैनी के रोड शो में उमड़ा जनसमूह

समर्थकों ने जगह-जगह किया जोरदार स्वागत।

वार्ड 8 की पंचायती उम्मीदवार अंजू सैनी के रोड शो में उमड़ा जनसमूह

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम रोहतक के वार्ड 8 से पार्षद पद की पंचायती उम्मीदवार अंजू सैनी ने शुक्रवार को रोड शो निकाला। रोड शो को लेकर उत्साहित समर्थक शुक्रवार सुबह ही पंचायती उम्मीदवार अंजू सैनी के सुखपुरा स्थित चुनाव कार्यालय पर इकट्ठे हुए। यहां से रोड शो बाबा मंढ़ी मंदिर से शुरू होकर हैफेड रोड, सैनी स्कूल रोड, चुन्नीपुरा से होता हुआ प्रेम नगर चौक पहुंचा, जहां दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने पंचायती उम्मीदवार अंजू सैनी का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद रोड शो चमनपुरा से होते हुए सैनीपुरा पहुंचा, जहां वार्डवासियों ने 36 बिरादरी की पार्षद प्रत्याशी का गर्मजोशी से स्वागत किया। रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद प्रत्याशी ने समर्थकों का सिर झुका कर व हाथ जोड़ कर आभार व्यक्त किया।

सुभाष रोड, सिविल रोड, छोटू राम चौक से होते हुए रोड शो सोहम मंदिर, ग्रीन रोड, अंबेडकर चौक, पुलिस लाईन से होते हुए प्रेम नगर पहुंचा। इस दौरान सभी वर्ग के मतदाताओं ने खुलकर उन्हें समर्थन दिया और फूल मालाएं पहना कर पंचायती उम्मीदवार अंजू सैनी को अपना आशीर्वाद दिया।

रोड शो में उमड़ी भीड़ और जनता के उत्साह को देखकर अंजू सैनी ने अपनी ऐतिहासिक जीत का दावा करते हुए कहा कि वार्ड नं. 8 की 36 बिरादरी के लोगों ने उन पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि वार्डवासियों ने बदलाव की नींव रख दी है और सभी के सहयोग से हम वार्ड नंबर 8 को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

रोड शो के दौरान पूर्व मनोनीत पार्षद राजेश सैनी, सैनी एजुकेशन सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य दीपक सैनी, प्रदीप सैनी एडवोकेट, टिंकू चौहान, महेंद्र सैनी, कृपाल रोज, सैनी एजुकेशन सोसाइटी के सचिव जगदीश कुमार सैनी, रामप्रकाश सैनी, सुशील चौहान, एडवोकेट देवेंद्र सैनी, श्याम कटारिया, पप्पू चाट वाला, पं. सुरेश गोस्वामी, संजीव, वरूण सैनी, जगदीश रोज, पं. अमर चंद, सुरेश रोज, अंकित जांगड़ा, रणधीर रोज (धीरे), संदीप जुल्फी, पं. उमेश, सतीश दहिया, सुरेश रोज, वेदवती सैनी, अनुराधा, दिशा सैनी, ऋतु राज सैनी, उषा सैनी, आशा सैनी, सुमन जांगड़ा, मुकेश, नीरज, पूनम, सोनू, कविता, शमशेर, प्रशांत, जतिन, राज, दर्शन सैनी, अनिल सैनी, पंकज सैन, सुनील सैनी, दीपक, रविंदर, सुमित सैनी सहित हजारों गणमान्य व्यक्ति एवं समर्थक मौजूद रहे।