अलफा इमेजिन एंड डायग्नोस्टिक लेब में सीटी स्कैन होगी सरकारी रेट पर 

अलफा इमेजिन एंड डायग्नोस्टिक लेब में सीटी स्कैन होगी सरकारी रेट पर 
डॉक्टर अरविंद गुप्ता।

जालंधर, 6 अप्रैल, 2022: शाहर वासीयों के लिए इससे अच्छी खबर क्या हो सकती है कि सीटी स्कैन अब सरकारी दाम पर हो जाया करेगी। डॉक्टर अरविंद गुप्ता का सपना था जो अब जाकर साकार हुआ है। करीब 38 साल पहले डाक्टर गुप्ता ने सरकारी नौकरी छोड़ दी क्योंकि मन में स्कैनिंग सेंटर खोलने का जुनून था। फिर जुनून भी इस हद तक बड़ा कि अपना लोहा मनवाया। यह तब की बात है जब शहर में इक्के दुक्के स्कैनिंग सेंटर हुआ करते थे। लेकिन मन जब कुछ कर गुजरने की चाह हो तो उसे कोई नहीं रोक सकता। स्कैनिंग करने का जुनून उन्हें आज भी है लेकिन उन्हें कई बार दुख होता कि लोग सीटी स्कैन करने में गुरेज करते हैं क्योंकि उनके पैसे बहुत ज्यादा हैं। लेकिन डॉक्टर गुप्ता बताते हैं कि उनके मन में यह विचार आया कि अब वह स्कैनिंग तो करेंगे लेकिन लोगों के हित के लिए और उन लोगों के लिए जो पैसों के अभाव के चलते स्कैनिंग नहीं करवा पाते हैं और अपनी बीमारी के निदान तक नहीं पहुंच पाते हैं। इसलिए डाक्टर गुप्ता ने यह फैसला लिया है कि सीटी स्कैन सरकारी रेट पर किया करेंगे ताकि हर व्यक्ति की पहुंच में सीटी स्कैन आ सके और वह अपनी बीमारी के बारे में जान सके । जब उनसे पूछा गया कि आपके मन में ऐसा विचार कैसे आया तो वह थोड़ा मुस्कुराकर कहते हैं असल में उम्र के जिस पड़ाव से गुजर रहा हूं अब लगता है कि समाज के लिए भी कोई काम करना चाहिए। मैं अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों से लगभग मुक्त हो चुका हूं। इसलिए मन में समाज के लिए काम करने की जब बात आई तो सोचा क्यों न अपने ही फील्ड में कुछ ऐसा किया जाए जिससे समाज सेवा भी हो जाए और गरीब आदमी का भला। यही सोचकर मैंने सोचा है कि सीटी स्कैन हर मरीज को सरकारी रेट पर ही किया करेंगे और इसका आरंभ भी कर दिया। बाकी यह आगाज है धीर-धीरे इसे हम लोग पड़े पैमाने पर खोलने की योजना हैं। अभी यह पहले कदम है और पहला कदम ही महत्वपूर्ण होता है। सीटी हेड की स्कैन मात्र 1000 रुपये में हो जाया करेगी।