शिक्षा विभाग में करिकुलम डिजाइन एंड डेवलपमेंट फॉर आईटीईपी कार्यशाला प्रांरभ।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के शिक्षा विभाग के तत्वावधान में करीकुलम डिजाइन एंड डेवलपमेंट फॉर आईटीईपी कार्यशाला प्रांरभ हुई।
विभागाध्यक्ष प्रो नीरू राठी ने बताया कि एनसीटीई द्वारा प्रदत्त करीकूलम फ्रेमवर्क के तहत चार वर्षीय आईटीईपी पाठ्यक्रम का सिलेबस सृजित करने के लिए इस कार्यशाला की शुरूआत हुई। इस कार्यशाला में निदेशक, एजुकेशन टेक्नोलोजी मैनजमेंट, गुरूग्राम डॉ एस पी मल्होत्रा तथा स्कूल आफ एजुकेशन (यूनिवर्सिटी आफॅ दिल्ली) डॉ सुभाष चंद्रा ने बतौर विषय विशेषज्ञ शिरकत की। विभाग के प्राध्यापक- डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ माधुरी हुड्डा, डॉ वनिता तथा शोधार्थी- विद्यानंद, हरदीप, कपिल तथा चंदन ने कार्यशाला में भाग लिया।