साइक्लोथॉन रैली का रोहतक में किया जाएगा भव्य स्वागतः एडीसी नरेंद्र कुमार
नगर के आंतरिक हिस्सों में भी दिया जाएगा नशा मुक्ति का संदेश।

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं साइक्लोथॉन 2.0 के नोडल अधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा है कि साइक्लोथॉन रैली का जिला में प्रवेश पर भव्य स्वागत किया जाएगा और मेहमानवाजी में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
साइक्लोथॉन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा उदय के तहत आयोजित की जा रही नशा मुक्ति हरियाणा साइक्लोथॉन को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 5 अप्रैल को हिसार से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि रोहतक जिला के लिए विशेष बात यह है कि यह साइक्लोथॉन दो दिनों तक रोहतक में विश्राम करेगी। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन 12 अप्रैल को गुडग़ांव से झज्जर होती हुई जिला के गांव करौंथा में प्रवेश करेगी। यहां पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि करौंथा से यह यात्रा रुपया चौक, झज्जर चुंगी, सर्कुलर रोड, अशोका सिनेमा, मेडिकल मोड, पावर हाउस, एमडीयू, बाबा मस्तनाथ विवि व सेक्टर-2 से होती हुई गांव बोहर स्थित नांदल भवन में पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को साइकिल यात्रा शहर के आंतरिक हिस्से से होकर गुजरेगी और आमजन को नशा मुक्ति हरियाणा का संदेश दिया जाएगा। इस दौरान इंदिरा कॉलोनी तथा खोखरा कोट क्षेत्र में नशा मुक्ति का संदेश देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित कर दी गई है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे प्रतिभागिता के लिए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाएं। बैठक में सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद (आईएएस), एएसपी वाई.वी.आर. शशि शेखर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त नमिता, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, लाखनमाजरा की खंड शिक्षा अधिकारी रेणु पंघाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।