रोहतक जिले में 13 अप्रैल को पहुंचेगी साइक्लोथॉन
हिस्सा लेने के लिए हरियाणा उदय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) आगामी 13 अप्रैल को जिला रोहतक में प्रवेश करेगी। इसमें शामिल होने के लिए जारी रजिस्ट्रेशन लिंक पर कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिला के ग्राम पंचायतों, कॉलेजों, स्कूल, एनजीओ, विभिन्न एसोसिएशन, नशा मुक्ति केंद्र आदि से ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम में शामिल होते हुए इस यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा है कि जिला की साइकिल यात्रा में जिले की सक्रिय भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करें।
उपायुक्त ने बताया कि साइक्लोथॉन 13 अप्रैल को झज्जर की ओर से जिला रोहतक की सीमा में प्रवेश करेगी और इसका जनभागीदारी के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला के गांव बापड़ोदा से रोहतक जिला की सीमा में प्रवेश करते हुए सांपला, इस्माइला, खेड़ी साध, गढ़ी बोहर होते हुए रोहतक पहुंचेगी। अगले दिन 14 अप्रैल को रोहतक से बोहर, भालौट, कंसाला होते हुए जिला सोनीपत में प्रवेश करेगी। इस दौरान जिला वासियों को नशे के खिलाफ संदेश देगी।