दास्तान ए सरहिंद 3.0 कार्यक्रम आयोजित
स्कूली विद्यार्थियों ने चित्रकला व शब्द गायन से गुरुओं की शहादत को किया नमन।
रोहतक, गिरीश सैनी। दसवें सिख गुरू श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत के अवसर पर मनाए जाने वाले वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में पुराना बस स्टैंड स्थित सामुदायिक केंद्र में जूना अखाड़ा के उपाध्यक्ष कपिल पुरी एवं महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद के सानिध्य में दास्तान ए सरहिंद 3.0 कार्यक्रम तथा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राजेश जैन ने की।
इस दौरान विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों ने चित्रकला व शब्द व गुरुबाणी गायन से गुरुओं की शहादत को नमन किया। प्री जूनियर कला प्रतियोगिता में प्रणव, तनिष्का व सिमरन, जूनियर कला प्रतियोगिता में अवनी, सिया व महक तथा सब जूनियर में ममता, यक्ष व अक्षरा विजयी रहे। जूनियर पोस्टर चित्र कला में अक्षरा, नीतिका व भव्या, सीनियर पोस्टर चित्रकला में मानिक, प्रभजोत व पूरब विजेता रहे। निबंध प्रतियोगिता में अंशु, जसप्रीत व ज्योति विजेता बने। निर्णायक की भूमिका अजय, ममता, तान्या, शिखा, ज्योति व मनप्रीत ने निभाई।
गायन प्रतियोगिता प्री स्कॉलर में प्रणव, रुझान कौर व सीरत, सब जूनियर गायन में जश्नदीप, लावण्या व अवनीत कौर, जूनियर गायन में सृष्टि, जसमीत, हरप्रीत व नव्या तथा सीनियर गायन प्रतियोगिता में अंशु हंस, निशा व प्रभजोत कौर विजेता रहे। निर्णायक की भूमिका जितेंद्र सिंह व संजीव ने निभाई। गुरबाणी प्रस्तुति में तरनदीप कौर, अवनीत कौर व परी तथा सीनियर वर्ग में प्रभजोत कौर, निशा व हरप्रीत कौर ने विजय प्राप्त की। सभी विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। समाजसेवी राजेश जैन, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने गुरू गोबिंद सिंह जी और उनके परिवार को नमन किया। राजेश जैन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमारी भावी पीढी को अपने इतिहास से जोड़ने में अहम है।