टेस्टी ट्रीट में लिट्टी चोखा बनाकर दौलत ने मारी बाजी

टेस्टी ट्रीट में लिट्टी चोखा बनाकर दौलत ने मारी बाजी

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में गृह विज्ञान विभाग द्वारा टेस्टी ट्रीट पाककला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि शुद्ध और सात्विक आहार हमारे मन और शरीर दोनों को शांति प्रदान करता है।

कार्यक्रम संयोजिका एवं गृह विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ ममता सहगल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए सभी प्रतिभागियों ने अपने पाक कला का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ रश्मि छाबड़ा,  डॉ मीनाक्षी, डॉ अंजू देशवाल व डॉ शिखा ने निभाई। प्रतियोगिता दौलत ने लिट्टी चोखा बनाकर प्रथम, सोनिया ने  दही भल्ला बना दूसरा तथा अंजलि ने आलू पूरी बना तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार तान्या (आलू कचौड़ी) व सोनिया (सूजी हलवा) को मिला। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने सभी विजेताओं को बधाई दी।