दोआबा कालेज में दयानन्द स्कॉलरशिप स्कीम आरम्भ
जालन्धर, 20 अप्रैल, 2024: दोआबा कालेज के प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सत्र 2024-25 में विभिन्न बोर्डों से परीक्षा देने वाले 10+2 के विद्यार्थियों को कालेज में स्नातक स्तर पर समैस्टर पहले में दाखिला लेने हेतु स्वामी दयानन्द सरस्वती के 200वीं जयंती को समर्पित स्कॉलरशिप स्कीम आरम्भ की गई है। इसमें 95 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत कन्सैशन, 90 से 94.9 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 60 प्रतिशत कन्सैशन, 80 से 89.9 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 प्रतिशत कन्सैशन प्रदान किया जाएगा । इसके अलावा सिंगल गर्ल चाईल्ड के लिए सुकन्या शिक्षा स्कॉलरशिप, पैरंट लेस एवं फादर लेस चाईल्ड के लिए संरक्षण स्कॉलरशिप, भाई-बहन के लिए धरोहर स्कॉलरशिप, सुरक्षा बलो के बच्चों के लिए सशस्त्र सेवा शौर्या स्कॉलरशिप, कालेज के पूर्व रजिस्ट्रड विद्यार्थियों के रैफरन्स द्वारा दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए डीसीजे फैमिली स्कॉलरशिप, इलैक्टिव संस्कृत के लिए संस्कृत स्कॉलरशिप प्रदान किये जाएंगे।
कालेज में अण्डर ग्रैजुएट व पोस्ट ग्रैजुएट कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की मैरिट लिस्ट में आने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष स्कॉलरशिप प्रदान किये जाएंगे । कालेज में प्रथम आने वाले विभिन्न विद्यार्थियों को कुल फीस में 10 प्रतिशत कन्सैशन प्रदान किया जाएगा ।