भारतीय सांस्कृतिक-ऐतिहासिक-विरासत, पर्यावरणीय व स्वास्थ्य चेतना संबंधित दिन मनाए जाएंगे एमडीयू में
कुलपति ने किया वार्षिक गतिविधि कैलेंडर 2024 का लोकार्पण।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने बुधवार को वार्षिक गतिविधि कैलेंडर 2024 का लोकार्पण किया। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि वर्ष 2024 में विभिन्न शैक्षणिक, साहित्यिक-सांस्कृतिक, विशिष्ट दिवसों संबंधित विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक-ऐतिहासिक-विरासत संबंधित दिन, पर्यावरणीय चेतना संबंधित दिन, स्वास्थ्य चेतना संबंधित दिन आदि भी एमडीयू में मनाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मदवि के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) ने ये एक्टिविटी कैलेंडर तैयार किया है। इस एक्टिविटी कैलेंडर लोकार्पण समारोह में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो ए एस मान, रजिस्ट्रार प्रो गुलशन कुमार तनेजा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो रणदीप राणा, प्रॉक्टर प्रो राजेश पुनिया, निदेशक आईक्यूएसी प्रो बी नरसिम्हन, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो तिलक राज, यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम समन्वयक प्रो अंजु धीमान, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, निदेशक युवा कल्याण डॉ जगबीर राठी, सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ प्रताप राठी, उप निदेशक (आईक्यूएसी) डॉ नवीन कुमार, नवीन अत्री (आईक्यूएसी कार्यालय) मौजूद रहे।