उपायुक्त अजय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास समारोह में किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण
भव्य मार्च पास्ट की ली सलामी
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। उन्होंने खुली जीप में सवार होकर परेड टुकडिय़ों का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। स्कूली विद्यार्थियों ने मास पीटी शॉ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे। इस कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि मदवि स्थित राज्य स्तरीय शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों की देखरेख में राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप तैयारियां की गई है।
अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में परेड कमांडर डीएसपी विद्यानंद के नेतृत्व में भव्य मार्च पास्ट निकाला, जिसकी मुख्यातिथि उपायुक्त अजय कुमार ने सलामी ली। परेड में महिला पुलिस, पुरुष पुलिस, गृह रक्षी, बॉयज एंड गर्ल्स एनसीसी, बॉयज एंड गर्ल्स स्काउट्स एंड गाइड्स, प्रजातंत्र के प्रहरी व सुरक्षा प्रहरी की टुकड़ी ने भाग लिया। सामूहिक पीटी शॉ में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1600 विद्यार्थियों ने लेजियम, डंबल आदि का प्रदर्शन किया। लाढौत गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास एवं मलखंभ का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत शानदार प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान की भव्य प्रस्तुति दी, जिसके साथ अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, नगराधीश अंकित कुमार, परेड कमांडर डीएसपी विद्यानंद, डीएसपी रवि खुंडिया, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, तहसीलदार राजेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, परेड में भाग लेने वाली टुकडिय़ों के प्रतिनिधि व प्रतिभागी टीमों के प्रभारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।