डीसी अजय कुमार की धर्मपत्नी डॉ लवलीन कौर ने मतदान कर दिया लोकतंत्र की मजबूती का संदेश

डीसी अजय कुमार की धर्मपत्नी डॉ लवलीन कौर ने मतदान कर दिया लोकतंत्र की मजबूती का संदेश

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार की धर्मपत्नी डॉ लवलीन कौर ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी का संदेश दिया। उन्होंने शहर में सेक्टर 14 स्थित राजकीय मिडल स्कूल के पिंक बूथ नंबर 25 में मतदान किया। इस दौरान डीसी अजय कुमार भी मौजूद रहे।
 
सेक्टर 14 स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल के बूथ नंबर 25 में डॉ. लवलीन कौर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान अपने संदेश में डीसी अजय कुमार और डॉ लवलीन कौर ने कहा कि हमारे महान देशभक्तों की बहुत बड़ी कुर्बानी के बाद भारत को आजादी मिली। देश आजाद होने के बाद भारतीय संविधान से प्रत्येक भारतवासी को समान रूप से वोट डालने का अधिकार मिला। एक-एक वोट से ही हम अपने मनपसंद प्रत्याशी का चुनाव करते हैं। उन्होंने कहा कि जितना अधिक मतदान प्रतिशत होता है, उसके साथ ही उतना ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है। चुनाव एक ऐसा महापर्व है जो 5 साल में एक बार आता है। ऐसे में हमें मताधिकार का जरूर प्रयोग करना चाहिए।