डी.सी. कॉलेजिएट द्वारा एैनुअल फंक्शन आयोजित
विद्यार्थियों ने रंगारंग सभ्याचारक कार्यक्रम प्रस्तुत किया
जालन्धर: दोआबा कालेज कैम्पस स्थित डी.सी. कालेजिएट सी.सै. स्कूल द्वारा एैनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया जिसमें डॉ सुरेश सेठ, मैंबर कालेज प्रबन्धकीय समिति बतौर मुख्य मेहमान, उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिन्नदन प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान, डा. विनीत मेहता- ईनचार्ज डी.सी. कालेजिएट सी.सै. स्कूल, प्रो. सोमनाथ शर्मा, प्राध्यापकों व 415 विद्यार्थीयों ने किया।
विद्यार्थियों ने रंगारंग सभ्याचारक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें कोरियोग्राफी, भांगड़ा, स्किट, गीत व नृत्य शामिल थे जिन्हें खूब सराहना मिली। जिन विद्यार्थियों ने सारे वर्ष जो कालेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में विभिन्न शैक्षणिक व अशैक्षणिक में भाग लेकर विभिन्न पुरस्कार जीते थे उनको सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्टूडैंट ऑफ ईयर अवार्ड के अन्तर्गत साईंस में यशिका, कॉमर्स में नेहा व आर्टस में उत्सव को सम्मानित किया गया। डॉ सुरेश सेठ, प्रिं.
डॉ नरेश कुमार धीमान व डॉ विनीत मेहता ने बढिय़ा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर लैक्चरार जसप्रीत बद्दन, सुमित सहिगल, गरिमा, मनीषा, कृतिका, नेहा, डॉ मनीश, गगनदीप, रैनू व मिनाक्षी उपस्थित थे ।
डी.सी. कॉलेजिएट में सी.सैक. स्कूल के एैनुअल फंक्शन में विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए डॉ सुरेश सेठ, प्रिं. डॉ नरेश कुमार धीमान, डॉ विनीत मेहता व प्राध्यापकगण।