डी.सी. कॉलेजिएट के विद्यार्थियों का बढिय़ा प्रदर्शन  

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि  दोआबा कॉलेज कैम्पस स्थित डी.सी. कॉलेजिएट सीनीयर सैकण्डरी स्कूल के साईंस, कॉमर्स व आर्टस के १०+२ के विद्यार्थियों का बोर्ड की परीक्षाओं में बढिय़ा प्रदर्शन तथा 100 प्रतिशत नतीजा रहा।   

डी.सी. कॉलेजिएट के विद्यार्थियों का बढिय़ा प्रदर्शन  
डीसी कॉलेजिएट सीनियर सैकण्डरी स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।   

जालन्धर, 18 जुलाई, 2023: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि  दोआबा कॉलेज कैम्पस स्थित डी.सी. कॉलेजिएट सीनीयर सैकण्डरी स्कूल के साईंस, कॉमर्स व आर्टस के १०+२ के विद्यार्थियों का बोर्ड की परीक्षाओं में बढिय़ा प्रदर्शन तथा 100 प्रतिशत नतीजा रहा।   

प्रिं. डा. भंडारी ने बताया कि स्कूल के १०+२ के साईंस विद्यार्थी हरगुनपाल सिंह ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम, कार्तिक आनंद ने 89.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, अरविंद कुमार ने 85.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा तथा मेहक ने 85.6 अंक लेकर स्कूल में चौथा स्थान प्राप्त किया।  इसी तरह 10+2 के कॉमर्स के वरुण ने 84.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला, भावना ने 80.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व गौरव ने 77.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। १०+२ आर्ट्स में रिमझिम ने 84.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला, अनुज ने 82.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, व राजनदीप ने 77 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान स्कूल में प्राप्त किया। स्कूल के अरविंद कुमार ने मैथेमेटिकस विषय में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। समूचे स्कूल में 84 विद्यार्थियों ने र्फस्ट डिवीज़न प्राप्त की। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने स्कूल इंचार्ज प्रो. अरविंद नंदा, विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। 

डा. भंडारी ने कहा कि स्कूल के प्राध्यापक विद्यार्थियों को सारा वर्ष सकारात्मक सैमीनारस, वर्कशॉप व कम्पटीशन की तैयारी करवाते रहते हैं जिससे कि विद्यार्थी सभी परीक्षाओं में बढिय़ा प्रदर्शन कर पाते हैं।