डीसी कालिजीएट सी.सैक. स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
जालन्धर: प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए कहा कि दोआबा कालेज कैम्पस स्थित डीसी कालिजीएट सी. सैक. स्कूल के 10+2 आर्ट्स, कॉमर्स, साईंस के विद्यार्थियों ने पंजाब स्कूल एैजुकेशन बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया । प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान ने बताया कि 10+2 की परीक्षा में 192 विद्यार्थियों में से 187 उत्तीर्ण हुए तथा स्कूल का नतीजा 98 प्रतिशत रहा जिसमें 10 विद्यार्थियों ने 81 से 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये । 10+2 नॉन मैडिकल की यशिका ने 96 प्रतिशत, 10+2 आर्टस के दिनेश ने 91 प्रतिशत, 10+2 नॉन मैडिकल के रोहित व चंचला ने 85 प्रतिशत, राहुल ने 84 प्रतिशत, 10+2 आर्ट्स के उत्सव ने 83 प्रतिशत, 10+2 कॉमर्स की नेहा ने 83 प्रतिशत, अमरजोत सिंह ने 81 प्रतिशत, 10+2 आर्ट्स की कनिशका व सिद्धार्थ ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किये ।
प्रिं. डॉø नरेश कुमार धीमान ने स्कूल ईंचार्ज डॉø विनीत मेहता, इन मेधावी विद्यार्थियों, इनके माता-पिता और प्राध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी ।