उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने समाधान शिविर में शिकायतें सुनी और उपस्थित अधिकारियों को दिए निपटारे के दिशा-निर्देश
वीरवार को आई 29 शिकायतों में से 9 का मौके पर निपटारा।
![उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने समाधान शिविर में शिकायतें सुनी और उपस्थित अधिकारियों को दिए निपटारे के दिशा-निर्देश](https://www.cityairnews.com/uploads/images/image-750x-2025-02-06-08:22:45pm-67a4ccbd83bc0.jpg)
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों के निपटारे की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित शिकायतों को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने उपमंडलाधीश आशीष कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी। वीरवार को समाधान शिविर में आई 29 शिकायतों में से 9 का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा अन्य शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है।
उपायुक्त ने परिवार पहचान पत्र, नगर निगम, पीजीआईएमएस, सिंचाई विभाग, मार्केट कमेटी, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों बारे दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि नागरिक साधारण कागज पर हाथ से अपनी शिकायत लिखकर ला सकते है। उन्हें कंप्यूटर पर शिकायत टाइप करवाने की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता गगन पांडे, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय दलाल, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बलविंद्र नैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।