उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने नागरिकों की शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के निर्देश दिए अधिकारियों को
शुक्रवार को समाधान शिविर में आई 23 शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया मौके पर शुरू।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को यथाशीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। नागरिकों की हर शिकायत के एक छत के नीचे निदान के उद्देश्य से प्रति कार्यदिवस जिला मुख्यालय, उपमंडल एवं नगर निगम स्तर पर प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। शुक्रवार को समाधान शिविर में आई 23 शिकायतों के निपटारे के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए गए।
उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने उपमंडलाधीश आशीष कुमार के साथ स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतें के निपटारे बारे निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय तथा मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों के निपटारे की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है।
इस दौरान उप सिविल सर्जन डॉ. डिम्पल, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय दलाल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण मुंजाल, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता गजेंद्र सिंह, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला नगर योजनाकार सुमनदीप, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ प्रदीप एवं अनिल रोहिल्ला, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रतिनिधि डॉ. नरेंद्र कुमार, मिकाडा के एसडीओ आशीष कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।