डीसी नरेंद्र कुमार ने समाचार पत्रों में प्रकाशित जनहित की खबरों पर भी संज्ञान लेने के निर्देश दिए
वीरवार को समाधान शिविर में आई 17 शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया मौके पर शुरू।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों तथा विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही जनहित के समाचारों का संज्ञान लेकर यथाशीघ्र निपटान करें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसरोवर पार्क व शहर में अन्य स्थानों पर अनाधिकृत रूप से फ्लेक्स बैनर लगाने वालों के खिलाफ संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करें।
डीसी नरेंद्र कुमार ने उपमंडलाधीश आशीष कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए वीरवार को आई 17 शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया शुरू करवाई। इस शिविर में पुलिस, विकास एवं पंचायत, नगर निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन, स्वास्थ्य आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा निरंतर समाधान शिविरों की निगरानी की जा रही है।
बॉक्स -
डीसी नरेंद्र कुमार ने कहा कि नागरिक अपनी समस्याओं/शिकायतों को साधारण कागज पर पेन से लिखकर ला सकते है। नागरिकों को अपनी शिकायत को टाइप करवाकर लाने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा साधारण कागज पर लिखी गई शिकायत पर भी पूर्ण कार्रवाई की जा रही है। जिला मुख्यालय स्तर पर स्थानीय जिला विकास भवन के प्रथम तल पर स्थित डीआरडीए के सभागार में प्रति कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा उपमंडल स्तर तथा नगर निगम कार्यालय में भी समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।
इस दौरान यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला बाल कल्याण संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।