डिप्टी कमिश्नर ने फिरोजपुर की अंतिम मतदाता सूची की प्रकाशित, जिले में कुल 7,08,890 वोटर हुए रजिस्टर्ड
राजनीतिक दलों के नुमाइंदों की मौजूदगी में जारी हुई जिले की फाइनल वोटर लिस्ट
फिरोजपुर: डिप्टी कमिश्नर कम जिला निर्वाचन अधिकारी कुलवंत सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नुमाइंदों की मौजूदगी में फिरोजपुर जिले की फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित की। उन्होंने बताया कि योग्यता तिथि 1-1-2020 को आधार बनाकर नई वोटर लिस्ट प्रकाशित की गई है। डिप्टी कमिश्नर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वोटर लिस्ट की सीडी भी सौंपी।
डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने बताया कि फाइनल वोटर लिस्ट के मुताबिक अब जिले में कुल 7,08,890 मतदाता हैं। इसमें से 3,79,463 पुरुष मतदाता और 3,29,407 महिला मतदाता हैं। उन्होंने जिले के चारों विधानसभा हलकों में मतदाताओं की संख्या का विवरण देते हुए कहा कि 75-जीरा विधानसभा हलके में कुल 1,81,463 मतदाता हैं. इसमें से 95,939 पुरुष और 85,519 महिला मतदाता हैं। इसी तरह फिरोजपुर शहरी हलके में कुल 1,79,124 मतदाता हैं, जिसमें 1,01,245 पुरुष और 77,871 महिला मतदाता हैं। इसी तरह फिरोजपुर ग्रामीण हलके में कुल 1,86,367 मतदाता रजिस्टर्ड हुए हैं, जिसमें 98,120 पुरुष और 88,245 महिला मतदाता हैं। इसी तरह गुरु हर सहाय हलके में 1,61,936 मतदाता हैं, जिसमें 84,159 पुरुष और 77,772 महिला मतदाता शामिल हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पूरे जिले में 20 मतदाताओं ने बतौर थर्ड जेंडर खुद को वोटर लिस्ट में रजिस्टर्ड करवाया है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक मतदाता सूची पर जो भी ऐतराज व दावे प्राप्त हुए थे, उनका 15 जनवरी तक निपटारा कर लिया गया था। इस कार्रवाई के बाद फाइनल वोटर लिस्ट तैयार करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही फोटो वाली मतदाता सूची संबंधित राजनीतिक दलों को मुहैया करवाई जाएगी, फिलहाल सीडी में मतदाता सूची डालकर सभी पार्टियों को मुहैया करवाई गई है। डिप्टी कमिश्नर ने राजनीतिक दलों से सभी बूथों पर अपने-अपने बूथ लैवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करते हुए चुनाव से संबंधित प्रक्रिया में अपना योगदान डालने की अपील की है।