दोआबा कॉलेज में डीसीजे क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित 

दोआबा कॉलेज में डीसीजे क्रिकेट चैंपियशिप का आयोजन किया गया जिसमें चन्द्र मोहन- प्रधान, कॉलेज मैनेजिंग कमेटी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. ओमिंदर जोहल, प्रो. संदीप चाहल, प्रो. सुखविंदर सिंह, प्रो. रजनी, प्रो. गुरसिमरन, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। 

दोआबा कॉलेज में डीसीजे क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित 
दोआबा कॉलेज में आयोजित डीसीजे क्रिकेट चैंपियनशिप में प्रिं. डा प्रदीप भंडारी व प्राध्यापकगण खिलाडिय़ों के साथ। 

जालन्धर, 29 अप्रैल, 2022: दोआबा कॉलेज में डीसीजे क्रिकेट चैंपियशिप का आयोजन किया गया जिसमें श्री चन्द्र मोहन- प्रधान, कॉलेज मैनेजिंग कमेटी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. ओमिंदर जोहल, प्रो. संदीप चाहल, प्रो. सुखविंदर सिंह, प्रो. रजनी, प्रो. गुरसिमरन, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। 

मुख्य मेहमान श्री चन्द्र मोहन ने विद्यार्थियों को आईपीएल के खिलाडिय़ों की संघर्ष की उदाहरणें देकर कॉलेज के खिलाडिय़ों को उनसे प्रेरणा लेकर जीवन की उँचाईयों को छूने के लिए प्रेरित किया। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने बताया कि डीसीजे क्रिकेट चैंपियनशिप में लड़कों की 28 और लड़कियों की 3 टीमों ने लीग मैचिज़ में भाग लिया जिसमें से कॉमर्स क्रिकेट क्लब, लोक्ल बॉयज़  क्रिकेट क्लब, दोआबा फाईटरस क्रिकेट क्लब और बीबीसी की टीमों ने सैमी फाईनल में अपनी जगह बनाई पहले सैमी फाईनल में कॉर्मस क्रिकेट क्लब ने लोकल बॉयज़  क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया। दूसरे सैमी फाईनल में दोआबा फाईटरस ने बीबीसी को 11 रन से हराया। फाईनल के मुकाबले में दोआबा फाईटरस क्रिकेट क्लब ने कॉमर्स क्रिकेट क्लब को 28 रन से हराया तथा मनप्रीत सिंह ने 70 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। कॉमर्स क्रिकेट क्लब के विद्यार्थी राम को प्लेयर ऑफ टूरनामेंट घोषित किया गया। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विजयी टीमों को ट्रॉफी व प्रपत्र देकर सम्मानित किया। इस टूरनामेंट के सफल आयोजन में डा. विने, डा. अशवनी, प्रो. गुलशन, प्रो. रणजीत, डा. राकेश, डा. नरिंदर, डा. निर्मल, डा. ओमिंदर, प्रो. जसविंदर, प्रो. जसप्रीत, प्रो. गुरसिमरन व प्रो. सुमित ने अहम भूमिका निभाई।