दीपांशी बेस्ट एथलीट और अंजलि बेस्ट प्लेयर बनी

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में जारी दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट मंगलवार को संपन्न हुई। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पानीपत के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने शिरकत की। जाट शिक्षण संस्थाओं के प्रधान गुलाब सिंह दीमाना एवं अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को खेल का महत्व बताते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधान गुलाब सिंह दीमाना ने खेल मैदानों के विकास के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन खिलाड़ियों को दिया।
100 मी रेस में दीपांशी प्रथम, शिखा दूसरे व निकिता तीसरे स्थान पर रही। अंत में सभी प्रतिभागियों को पदक, प्रमाणपत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बेस्ट एथलीट के खिताब से बीपीएड की छात्रा दीपांशी को नवाजा गया और 2100 रुपये नकद, ट्रॉफी, पदक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। बेस्ट प्लेयर का खिताब लॉन टेनिस की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंजलि को मिला। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य डॉ मुकेश, डॉ कुसुम लता, डॉ रेखा, डॉ मनीषा सैनी, डॉ मनीषा हुड्डा, डॉ सुषमा, ज्योति, संगीता व डॉ सोनिया सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।