दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक दिन में 36 गांवों में जनसभा को किया संबोधित
रेवाड़ी, गिरीश सैनी। रोहतक लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को एक दिन में 36 गांवों में जनसभा को संबोधित किया। कोसली हलके में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह, अलवर लोकसभा राजस्थान के प्रत्याशी और विधायक मुंडावर ललित यादव, विधायक शाहपुरा राजस्थान मनीष यादव ने दीपेन्द्र हुड्डा के पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस के न्याय पत्र की गारंटियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कोसली हलके के गांव बोडिया कमालपुर, मांढिया खुर्द, रसूली, ढोकिया, बिहारीपुर, हालुहेड़ा, बेरली खुर्द, बेरली कलां, मूसेपुर, परखोतमपुर, जाटूसाना, ढाणी जाटूसाना, सुमा, कतोपुरी, बोहतवास भोंदू, बाबड़ोली, नांगल पठानी, मुरलीपुर, गुड़ियानी, गाजी गोपालपुर, भूरियावास, सुर्खपुर, अहमदपुर पड़तल, शादीपुर, जखाला, मुँदडा, गुगोढ, मलेसियावास, कान्हड़वास, कोसली, कोसली स्टेशन, भाकली, छव्वा, सुधराना, लीलोढ, जुड्डी, झाल, नाहड़, कोहारड़, झोलरी, खुर्शीदनगर, मुमताज़पुर, भडंगी, नया गाँव जाट, गढ़ी, बहाला, बव्वा, कारोली, बिस्सोवा, लुखी, गुजरवास आदि में चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।