हिंदू कॉलेज में धूमधाम से मनाया दीपोत्सव
रोहतक, गिरीश सैनी। लालनाथ हिंदू कॉलेज में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में धूमधाम से दीपोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। हिंदू प्रबंधन समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिवाली का त्योहार बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश, ,अज्ञान पर ज्ञान एवं निराशा पर आशा की जीत का प्रतीक है।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि हमें अपनी सभी बुरी प्रवृत्तियों को दूर कर एक अच्छा इंसान बनने का प्रण करना चाहिए। इस आयोजन में कॉलेज के सभी प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर विभिन्न मनोरंजक खेल जैसे तंबोला, साड़ी बांधना, मसाला पहचानना, नींबू रैप, टंग ट्विस्टर और बिंदी लगाओ इनाम पाओ आदि आयोजित किए गए। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन डॉ रीना कत्याल एवं डॉ निधि ने किया। इस दौरान अश्वनी खुराना, जितेंद्र मेहता, श्याम कपूर, वीरेंद्र कुमार दुआ, डॉ. हितेश ढल , डॉ रश्मि छाबड़ा, अनिला बठला, डॉ मीनाक्षी गुगनानी, डॉ अंजू देशवाल, डॉ चित्रा शर्मा, वंदना रंगा, डॉ शिखा, डॉ रौनक, डॉ शालू, डॉ संदीप, डॉ हरदीप, डॉ राजेश, डॉ सुमित कुमारी दहिया, डॉ रजनी, डॉ प्रवीण, डॉ.अमित, डॉ. मनीष, डॉ. पिंकी, डॉ. रिचा, कंचन, मौसम, प्रतिभा, अंकिता, तन्वी सहित शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहा।