एमडीयू में डेफेटेरिया- द फूड ट्रक स्टार्ट-अप का शुभारंभ 15 अगस्त से
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (सीआईआईई) के तत्वावधान में 15 अगस्त को-डेफेटेरिया- द फूड ट्रक स्टार्ट-अप प्रारंभ होगा।
सीआईआईई के निदेशक प्रो. राहुल ऋषि तथा मेंटर, फूड ट्रक स्टार्ट-अप प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर बतौर मुख्यातिथि डेफेटेरिया- द फूड ट्रक स्टार्ट-अप का शुभारंभ करेंगी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। एफएसएसएआई, भारत सरकार की एडवाइजर (रेगुलेशन्स, साइंस एंड स्टैंडर्डस) डा. अल्का राव बतौर विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।