पंजाब व्यापार मंडल के शिष्टमंडल ने राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड को सौंपा अपना ज्ञापन  

पंजाब व्यापार मंडल के शिष्टमंडल ने राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड को सौंपा अपना ज्ञापन  

लुधियाना, 11 अगस्त, 2024: पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल का एक शिष्टमंडल दिल्ली में शुक्रवार को व्यापारी महासंघ और व्यापारी दिवस के उपरांत पर रंग भवन आकाशवाणी संसद मार्ग में शामिल हुआ । कार्यक्रम को राष्ट्रीय महामंत्री मुकुंद मिश्रा ने संबोधित करते हुए पंजाब व्यापार मंडल को संबोधित करने आये प्रदेश के प्रधान प्यारा लाल सेठ, प्रदेश के महामंत्री सुनील मेहरा, एल.आर सोढ़ी, समीर जैन, महामंत्री आयुष अग्रवाल, रमेश महाजन और मुनीश आहूजा एडवोकेट का स्वागत किया ।इस व्यापारी सम्मेलन में सारे देश से कई व्यापारियों ने भाग लिया जैसे तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, हरियाणा इत्यादि। 

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने पंजाब के हितों को लेकर व्यापारियों को जो समस्याएँ आ रही है उनके बारे में लोगों को अवगत कराया। जैसे आयकर अधिनियम 43 बी एच, जीएसटी में सरलीकरण, व्यापारियों के लिए पेंशन योजनाएं, पंजाब राज्य के लिए आर्थिक मदद क्योंकि सीमावर्ती राज्य होने के कारण यह का व्यापार घटता जा रहा है और कई व्यापारी राज्य छोड़ दूसरे राज्यों की और पलायन कर चुके है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, केंद्र सरकार के अध्यक्ष सुनील सिंघी भी मौजूद थे। पंजाब व्यापार मंडल के शिष्टमंडल ने उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा और व्यापार के हितों के लिए सुझाव और पंजाब के व्यापारियों को आ रही समस्या के बारे में बताया। इस पर कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी ने कहा कि भारत सरकार लगातार व्यापारियों के हितों के लिए प्रयास कर रही है और इसलिए इस बोर्ड का गठन हुआ है। इस बोर्ड में केंद्र के सभी विभाग, उद्योग, नीति आयोग, एमएसएमई, वित्त, एक्साइज और आयकर के सभी प्रिंसिपल सेक्रेटरी मौजूद है। सरकार ने रोजाना शाम 4-5 के बीच ऑनलाइन वीडियो कॉल का पोर्टल भी बनाया है जहां व्यापारी सीधे सरकार को अपनी समस्या बता सकते है। जल्द ही सरकार की और से जो भी व्यापारियों के लिए स्कीम निकाली है उनका प्रदेश भर में एक्सहिबिशन के सहारे लोगों को अवगत कराया जाएगा । केंद्र सरकार अब राज्य स्तरीय भी व्यापारी बोर्ड का गठन कर सभी व्यापारियों तक पहुँचेगी।पंजाब व्यापार मंडल ने जो ज्ञापन सुनील सिंघी को पहुँचाया है उस पर जल्द से जल्द कार्य किया जाएगा ऐसा उनका आश्वासन भी आया है। 

इस व्यापारी मिलनी में पहली बार कई महिला व्यापारियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , जिससे यह पता लगता है कि हमारे देश की महिलायें भी सशक्त हो रही है। इस के उपरांत कार्यक्रम का अंत सहभोज से किया गया।