व्यापार मंडल का शिष्टमंडल वित मंत्री निर्मला सीतारमन से जल्द करेगा मुलाकात: तरुण चुघ
जीएसटी के सरलीकरण की उठाई जायेगी मांग
लुधियाना, 6 नवंबर, 2021: पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को राज्य महासचिव सुनील मेहरा की अध्यक्षता मेंअमृतसर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं से उनको अवगत करवाया।
इस मौके राज्य महासचिव सुनील मेहरा,जिला उपचेयरमैन अमन टंडन ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत दिनों पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के रेट कम किए हैं आज पेट्रोल और डीजल जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार बढ़ी पेट्रोल की कीमतों पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लेकर आने की अपील की जिससे पूरे देश में पेट्रोल के दाम एक जैसे हो जाएंगे । अभी विभिन्न राज्यों में पेट्रोल के दाम अलग-अलग है। जिससे बॉर्डर एरिया में लगने वाले पेट्रोल पंप का काम लगभग ठप हो गया है। अगर पेट्रोल जीएसटी के दायरे में आएगा तो पूरे देश में एक रेट होगा जिससे आम आदमी को भी पूरा फायदा मिलेगा।
मंडल के सुंदर नगर होजरी यूनिट के महासचिव पवन मल्होत्रा,जिला सचिव विनोद शर्मा ने कहा कि सरकार को जीएसटी का सरलीकरण करना चाहिए जब से जीएसटी लागू हुआ है उसमें कई बार संशोधन भी किया गया है जिससे कि छोटे व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंचा है अगर जीएसटी का सरलीकरण हो जाएगा तो एक तो जीएसटी की चोरी रुकेगी और दूसरा छोटे व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जीएसटी लागू करते हुए कहा था कि एक देश एक टैक्स होगा परंतु विभिन्न राज्यों में टैक्स अलग-अलग है जिससे व्यापारियों को बहुत नुकसान होता है।
इस मौके तरुण चुघ ने शिष्टमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी एक मीटिंग वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से करवा कर उनको व्यापार करने में आ रही मुश्किलों से अवगत करवाया जायेगा और इसका हल निकाला जाएगा।