पीएलसी सुपवा के प्राध्यापकों का विमर्श प्रदर्शन 27वें दिन भी जारी
रोहतक (गिरीश सैनी)। वेतनमान व पे स्केल में बढ़ोतरी की माँग को लेकर पीएलसी सुपवा के प्राध्यापकों का विमर्श प्रदर्शन 27वें दिन भी जारी रहा। सुपवा शिक्षक संघ के प्रधान इंद्रनील घोष ने कहा कि सुपवा के प्राध्यापकों द्वारा पढ़ाए हुए विद्यार्थी 10 सालों में असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर प्रोफेशनल आर्टिस्ट व फिल्मकार बन गए हैं। लेकिन गजब की बात है कि सुपवा शिक्षकों की पिछले 10 वर्षों से कोई पदोन्नति नहीं हुई है। ज्ञात रहे कि शिक्षकों के इस सांकेतिक धरने को सुपवा विश्वविद्यालय के तमाम विद्यार्थियों, डीन एकेडमिक अफ़ेयर्स, एचफुक्टो और कलाकारों ने भी अपना समर्थन दिया है। लेकिन विवि प्रशासन द्वारा फाइलों और विसंगतियों को दूर करने की कोई समय सीमा निश्चित नहीं की गई है। पिछले साल सितंबर माह में आए यूजीसी वेतनमान 7वें सीपीसी संबंधी सरकारी आदेश को लागू नहीं किया गया, जबकि सुपवा प्रशासन को आठ महीने से ज्यादा समय हो गया है। शिक्षक संघ ने मांग की कि इस मामले की जिम्मेदारी तय कर जो अधिकारी इनके लिए दोषी है उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। साथ ही जल्द से जल्द शिक्षकों का हक उन्हें दिया जाए।