पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र

पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र

रोहतक, गिरीश सैनी। पत्रकार संगठन वॉइस ऑफ मीडिया द्वारा मंगलवार को पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र नगराधीश मुकुंद तंवर एवं जिला लोक संपर्क एवं सूचना अधिकारी संजीव सैनी को सौंपा गया। पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय संगठक सुभाष बजाज तथा जिला प्रधान रिंकू परमार ने किया।

इस मांग पत्र में मुख्य रूप से पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कैशलेस किए जाना, पत्रकारों की पेंशन राशि 11000 से बढ़ाकर 20000 रुपये मासिक किया जाना, पत्रकारों का जीवन बीमा प्रीमियम मुक्त किया जाना, पत्रकारों को चंडीगढ़ की तर्ज पर आवासीय सुविधा दिया जाना, पत्रकारों के बच्चों की शिक्षा मुफ्त करने, पत्रकारों को सुरक्षा गारंटी देना, पत्रकारों को इलेक्ट्रॉनिक टूल्स, कैमरे, लैपटॉप, फोटोस्टेट मशीन आदि उपलब्ध कराए जाना, पत्रकारों को प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाना तथा रजिस्टर्ड समाचार पत्रों के संपादकों का एक्रिडेशन किया जाना शामिल हैं। इस मौके पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।