दंत जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर बायोटैक्नोलोजी में शुक्रवार को यूनिवर्सिटी रेड क्रॉस के द्वारा दंत जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस दंत जांच शिविर में सेंटर फॉर बायोइंफोर्मेटिक्स, सेंटर फॉर मेडिकल बायोटैक्नोलोजी, माइक्रोबायोलोजी, बायोटैक्नोलोजी, फिजिकल एजुकेशन तथा योगिक साइंस के स्टाफ एवं विद्यार्थियों के दांतों की जांच पड़ताल की गई।
वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंजु धीमान ने इस अवसर पर कहा कि दांत हमारे स्वास्थ्य का अभिन्न अंग है, जो चेहरे को भी सुंदरता प्रदान करते हैं। इनका सही रख-रखाव जरूरी है। हर व्यक्ति को समय-समय पर दांतों की जांच करवानी चाहिए। पीजीआई के डेंटल कालेज के पब्लिक हेल्ड डेंटिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर डा. आदर्श कुमार और उनकी टीम डा. कनुप्रिया, डा. सोनाली, मुस्कान, रिंकी, निशा, अंशु तथा डा. पूनम ने इस दंत जांच शिविर का संचालन किया।