समर कैंप में हुई शिक्षकों एवं बच्चों के दांतों की जांच
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फैकल्टी क्लब के तत्वावधान में संचालित समर कैंप में वीरवार को डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
फैकल्टी क्लब परिसर में आयोजित इस दंत चिकित्सा शिविर में फैकल्टी मेंबर्स और उनके बच्चों के दांतों की जांच की गई। पीजीआई के डेंटल इंस्टीट्यूट की सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर डॉ. सुरभि और उनकी टीम डॉ. सोनम, डॉ. आरती व डॉ. वर्षा ने इस शिविर में शिक्षकों एवं बच्चों के दांतों की जांच पड़ताल की। समर कैंप में भाग ले रहे बच्चों के साथ चिकित्सकों की टीम ने इंटरैक्शन करते हुए उन्हें दांतों में ब्रश करने के सही तौर-तरीकों तथा दांतों की देखभाल बारे जरूरी बातों से अवगत करवाया। डॉ. हरिमोहन ने इस शिविर का समन्वयन किया तथा चिकित्सकों की टीम का स्वागत किया।