दंत जांच एवं जागरूकता शिविर संपन्न।

दंत जांच एवं जागरूकता शिविर संपन्न।

रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस समिति द्वारा पीजीआई के डेंटल कॉलेज के सहयोग से संचालित दंत जांच एवं जागरूकता शिविर शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस शिविर के अंतिम दिन फार्मेसी विभाग यूआईईटी में 80 से ज्यादा स्टाफ एवं विद्यार्थियों के दांतों की जांच की गई।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस शिविर के समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि दांतों की नियमित देखभाल बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि दांतों की सही देखभाल न करने से अनेकों बीमारियां जन्म ले लेती हैं। इसलिए इस मामले में हम सभी को सजग रहते हुए समय-समय पर दांतों की जांच करवानी चाहिए।

कुलपति ने इस दंत जांच शिविर के आयोजन के लिए यूथ रेड क्रॉस समिति तथा पीजीआई के डेंटल कॉलेज की टीम का आभार जताया। यूथ रेड क्रॉस की कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंजू धीमान ने कुलपति का स्वागत किया और उन्हें दंत जांच शिविर बारे ब्यौरा दिया। 10 जनवरी से जारी इस शिविर में दंत चिकित्सकों ने लगभग 500 से ज्यादा लोगों के दांतों की जांच कर दांतों की देखरेख बारे उचित परामर्श दिया।