कॉमर्स तथा गणित विभाग में दंत जांच व जागरूकता शिविर आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस समिति द्वारा पीजीआई के डेंटल कॉलेज के सहयोग से सोमवार को कॉमर्स तथा गणित विभाग में डेंटल चेकअप एंड अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया।
वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंजू धीमान ने बताया कि कॉमर्स तथा गणित विभाग में आयोजित डेंटल चेकअप कैंप में कॉमर्स, इकोनोमिक्स, अंग्रेजी, हिन्दी, रक्षा एवं सामरिक अध्ययन, संगीत, गणित, समाजशास्त्र तथा मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापकों, स्टाफ, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के दांतों की जांच की गई। प्रो. अंजू धीमान ने प्रारंभ में मेडिकल टीम का स्वागत किया। इस दौरान प्रो. दलीप सिंह, डॉ. राजेश कुमार, प्रो. राजीव कुमार, डॉ. सविता राठी, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. एकता नरवाल, डॉ. अंजू पंवार समेत पीजीआई के डेंटल कॉलेज की टीम- डॉ. ऋतु, डॉ. पूजा, निशा, पूनम, अंशु, सोनाली, मुस्कान तथा रिंकी मौजूद रहे।