स्कूली बच्चों की जांच के लिए दंत स्वास्थ्य शिविर आयोजित

स्कूली बच्चों की जांच के लिए दंत स्वास्थ्य शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। सेक्टर 3 स्थित पॉलीक्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ. पूर्णिमा अरोड़ा ने कहा है कि मुख का स्वास्थ्य हमारे शरीर के दूसरे अंगों को प्रभावित करता है, इसलिये दांतों का समय रहते ईलाज अवश्य करवाना चाहिए। वह स्थानीय राजकीय प्राथमिक पाठशाला में आयोजित दंत स्वास्थ्य शिविर में मौजूद लोगों को दांतों को स्वस्थ रखने बारे जानकारी दे रही थी।

उन्होंने बताया कि दंत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत शिविर में स्कूल के सभी बच्चों के दांतों की जांच की गई। उन्होंने जांच के दौरान रोगियों को उपचार के लिए पॉलीक्लीनिक में रेफर किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति हर छह माह में एक बार अपने दांतों की जांच अवश्य करवाए। उन्होंने बच्चों को जंक फूड से परहेज रखने और पौष्टिक भोजन जैसे दूध, फल व सब्जियों का सेवन करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने शिविर में उपस्थित बच्चों व अध्यापकों को टूथब्रश करने की सही तकनीक लाईव डेमो द्वारा बताई। बच्चों को तंबाकू से दूर रहने के लिये तथा मुख स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन दिन में दो बार सुबह व शाम टूथब्रश करने बारे संकल्प भी दिलाया गया। इस दौरान प्रधानाचार्या शुभिता व अध्यापक मौजूद रहे।