स्कूली बच्चों के लिए दंत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महेंद्रा मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 3 में आयोजित दंत स्वास्थ्य जांच शिविर में पॉलीक्लिनिक सेक्टर 3 की दंत चिकित्सक डॉ. पूर्णिमा अरोड़ा ने बच्चों के दांतों की जांच की। उन्होंने बच्चों को कैल्शियम युक्त भोजन का सेवन करने तथा जंक फूड से परहेज करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों विशेष कर बच्चों को जागरूक करने के लिए 20 मार्च से दंत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अलग-अलग स्थानों पर जांच शिविर आयोजित करके लोगों को दांतों के अच्छे स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जंक फूड दांतों के लिए हानिकारक होते हैं। इनमें मौजूद चीनी और एसिड दांतों के इनेमल को कमजोर कर सकते हैं, जिससे कैरिज और मसूड़ों की बीमारी हो सकती है। जंक फूड लार के उत्पादन को भी कम कर सकते हैं, जिससे मुंह सूख जाता है और हानिकारक बैक्टीरिया पनपते हैं। बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि गुटखा, तंबाकू और धूम्रपान के सेवन से मुंह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। किशोरावस्था में बच्चों को गुटखा, तंबाकू एवं धूम्रपान की गंदी आदत लग जाती है। इसलिए इन सभी हानिकारक पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए।
शिविर में बच्चों को सही टूथब्रश तथा टूथपेस्ट के चयन के बारे में बताया गया। बच्चों को प्रतिदिन दिन में दो बार सुबह व रात को सोने से पहले टूथब्रश अवश्य करने की जानकारी दी गई। इस दौरान स्कूल निदेशक अन्नु सहित प्रधानाचार्य एवं अध्यापक मौजूद रहे।