विभागाध्यक्ष बैठक में उपस्थिति करें सुनिश्चितः विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक के एजेंडे में शामिल 13 शिकायतों में से 8 का मौके पर निपटारा।

विभागाध्यक्ष बैठक में उपस्थिति करें सुनिश्चितः विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन मंत्री व भू-गर्भ मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागाध्यक्ष जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा जनता की शिकायतों का सही ढंग से निपटारा करें।

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के एजेंडे में 13 शिकायतें शामिल थी, जिनमें से सुनवाई के दौरान आठ शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा अन्य पांच शिकायतों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने स्थानीय ओमेक्स सिटी निवासी यशवीर की शिकायत की सुनवाई करते हुए नगर निगम के आयुक्त, रोहतक के उपमंडलाधीश, तहसीलदार, जिला नगर योजनाकार एवं नगर निगम की कार्यकारी अभियंता की समिति गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जागड़ा, रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा, कलानौर की विधायक शकुंतला खटक व महम के विधायक बलराम दांगी ने भी अपने क्षेत्रों की समस्याएं विकास एवं पंचायत मंत्री के समक्ष रखीं। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने विकास एवं पंचायत मंत्री तथा जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति के अध्यक्ष कृष्णलाल पंवार का स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है।

जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने उपरांत विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मीडिया कर्मियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक हजार गांवों की फिरणियों को पक्का किया जाएगा तथा एक हजार गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। प्रदेश के एक हजार गांवों में ई-लाईब्रेरी खोली जाएंगी तथा छ: हजार तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आगामी पांच वर्षों में दो लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। गत दस वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा बिना पर्ची-बिना खर्ची योग्यता के आधार पर एक लाख 46 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया है।

खनन एवं भू-गर्भ मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा दे रहे हैं। मुख्यमंत्री हर समय जनता की शिकायतों की सुनवाई कर निपटारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना में अनियमितताओं की शिकायत की जांच करवाई जाएगी तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।                      

इस दौरान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्तरा, कलानौर की विधायक शकुंतला खटक व महम के विधायक बलराम दांगी, उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजराणिया, एडीसी नरेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, उप-मंडलाधीश आशीष कुमार, दलबीर सिंह फौगाट व सुभाष चंद्र जून, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, नगराधीश अंकित कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।