पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग ने शुरू किया दो क्रेडिट पेपर का नया बैच
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में प्री-पीएचडी स्कॉलर्स के लिए रिसर्च एंड पब्लिकेशन एथिक्स- दो क्रेडिट अनिवार्य पेपर का एक नया बैच शुरू किया गया है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ये पहल रिसर्च एथिक्स की मूल बातें समझने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वर्तमान युग में, विशेष रूप से सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उभरने के बाद, शोध समितियों का उन्मुखीकरण और सूचना प्राप्त करने का पैटर्न बदल गया है। इसलिए शैक्षणिक प्रणाली की संप्रभुता को बनाए रखने के लिए, शोध और प्रकाशन नैतिकता पेपर निश्चित रूप से अहम साबित होगा।
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ने कहा कि अपहरक प्रकाशन हमारे एच-इंडेक्स के लिए बहुत हानिकारक हैं। उन्होंने कहा कि प्रामाणिक जानकारी प्राप्त करने के लिए डॉ. भीम राव अंबेडकर लाइब्रेरी ई-रिपोजिटरी का उपयोग कर सकते हैं, जो बहुत समृद्ध है और अन्य ओपन एक्सेस प्लेटफॉर्म हैं ताकि हमें अपने शोध के लिए बेहतर उद्धरण मिल सकें। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नरेंद्र कुमार चौहान ने नागरिक एवं व्यावसायिक नैतिकता पर चर्चा की और धन्यवाद ज्ञापन किया।