उपायुक्त अजय कुमार ने कावड़ियों के लिए मोबाइल क्लिनिक सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उपायुक्त अजय कुमार ने कावड़ियों के लिए मोबाइल क्लिनिक सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला उपायुक्त अजय कुमार ने गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज ब्राह्मणवास द्वारा कांवड़ियों के लिए शुरू की गई मोबाइल क्लिनिक सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल क्लिनिक सेवा रोहतक से गोहाना के बीच चलकर कावड़ियों के मार्गदर्शन एवं चिकित्सा के लिए उपलब्ध रहेगी।

उपायुक्त अजय कुमार ने इसके बाद कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मानव कल्याण के लिए किया गया कार्य ही उच्चतम कार्य है। हमें सामाजिक सरोकार में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाना चाहिए।

यह मोबाइल क्लिनिक सेवा कावड़ियों के लिए निशुल्क दवाएं व चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा कॉलेज प्रांगण में कावड़ियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है। इस मौके पर गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील शर्मा, डॉ संजय अत्री, डॉ देवेंद्र शर्मा, डॉ योगेश शर्मा, डॉ बिजेंद्र कौशिक,उदयभान शर्मा आदि मौजूद रहे।