उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया मतगणना प्रबंधों का अवलोकन
मतगणना स्टाफ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के साथ चारों विधानसभाओं के मतगणना केंद्रों में पहुंचकर मतगणना के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने मतगणना स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मतगणना स्टाफ की सायं काल ट्रेनिंग करवाई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि कलानौर एवं रोहतक में 15-15 राउंड, महम में 16 राउंड तथा गढ़ी-सांपला-किलोई में 17 राउंड में मतगणना पूरी होगी। रोहतक में 12 टेबल स्थापित की गई है तथा अन्य तीनों विधानसभाओं में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है। मतगणना के दौरान दिल्ली बाईपास से मेडिकल मोड तक आम जनता के लिए सडक़ बंद किया जाएगा तथा वैकल्पिक मार्ग से रूट डाइवर्ट किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आम जनता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी चुनाव परिणाम अपने घर बैठकर देख सकती है। मतगणना केंद्रों के बाहर भी प्रत्येक राउंड की मतगणना का परिणाम घोषित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि पुलिस द्वारा मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है। मतगणना पूर्ण होने के बाद भी यातायात के सुचारू संचालन के लिए भी पुलिस बल तैनात किया गया है। नागरिकों को शहर में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
इस दौरान गढ़ी-सांपला-किलोई के मतगणना पर्यवेक्षक जाफर मलिक, सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अभिनव सिवाच, सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।