उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में सुनी शिकायतें
एजेंडे में शामिल 17 शिकायतों में से 11 का मौके पर किया गया समाधान।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे गांव रिठाल नरवाल में 26 जनवरी के बाद सभी अवैध कब्जे हटवाएं। उन्होंने कहा कि उपमंडलाधीश द्वारा 22 जनवरी से इस गांव में सडक़ निर्माण का कार्य शुरू करवाएं।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए हॉल में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने रिठाल नरवाल ग्राम पंचायत से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए उपरोक्त आदेश दिए। परिवेदना समिति की मासिक बैठक के एजेंडे में 17 शिकायतें शामिल थी, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा लंबित 6 शिकायतों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस बैठक के अध्यक्ष एवं प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की व्यस्तताओं के दृष्टिगत उपायुक्त द्वारा शिकायतें सुनी गई।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए है कि वर्ष 2023 तक की सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में शामिल किया जाए। सभी संबंधित अधिकारी वर्ष 2020 से 2023 तक की सभी लंबित शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित करें।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बैठक के एजेंडे में शामिल शिकायतों की सुनवाई के दौरान जिलावासियों का आह्वान किया कि वे अनाधिकृत कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। जिला प्रशासन द्वारा अनाधिकृत कॉलोनी / निर्माण को गिराने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। कोई भी नागरिक अपने जीवन की जमा पूंजी को भू-माफिया द्वारा विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी अथवा निर्माण में न लगाए। प्लॉट या मकान खरीदने से पूर्व पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लें। उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आगामी एक फरवरी से अनाधिकृत कॉलोनी व निर्माणों के खिलाफ दोबारा अभियान शुरू किया जाएगा।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, दलबीर सिंह फौगाट व सुभाष चंद्र जून, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह व नवदीप सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मुकुंद तंवर, नगराधीश अंकित कुमार, जिला सैनिक बोर्ड की सचिव विंग कमांडर गौरिका सुहाग, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।