उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने किया योग स्टेज का उद्घाटन

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि योग करने से शरीर तो मजबूत होता ही है। साथ में मनुष्य का मन भी स्वच्छ हो जाता है। योग को अपनाकर हम अपने जीवन को रोगमुक्त व सुखमय बना सकते हैं।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा रविवार को स्थानीय मानसरोवर पार्क में अमर भारत योग सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में योग स्टेज का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित योग साधकों को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि वे स्वयं भी प्रतिदिन योग करते हैं। उन्होंने कहा कि 85 वर्षीय योग गुरू सरदार हवा सिंह सैनी हमारे सामने जीता जागता उदाहरण है, जो इस उम्र में भी नौजवान की तरह पूरी तरह से सक्रिय है तथा प्रतिदिन प्रात 5 बजे योग की कक्षाएं लगाते हैं।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कार्यक्रम में योग साधकों के साथ योग क्रियाएं भी की। योग समिति के प्रधान एवं योग गुरु सरदार हवा सिंह सैनी ने साधकों को योग सिखाते हुए कहा कि योग करने के लिए खुले वातावरण का होना बहुत जरूरी है। इसे करने के लिए सूर्योदय का सही वक्त होता है। उन्होंने साधकों को अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भस्त्रिका, मंडूकासन, कपोली, पवनमुक्त, चक्रासन व प्राणायाम का अभ्यास करवाया।
समिति के सदस्यों ने उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा का फूल माला व शॉल भेंट कर स्वागत किया और स्टेज की मांग पूरी करने परउनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान योग शिक्षक प्रो. जगदीश प्रसाद, ईश्वर अग्रवाल, अनिल भाटिया, अवनीश सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।